आम का परिचय
आज के समय में आम एक खाने में बहुत स्वादिष्ट फल है जिससे मनुष्य हाइब्रिड और देसी आम तैयार करते चले जा रहे हैं जिससे आमों का फलों का साइज तो बढ़ता जा रहा है
वही आमों में मिठास काम होते जा रहे हैं इसका मुख्य कारण है हाइब्रिड आम और या पेड़ छोटे होते हुए भी अधिक फल देते हैं और काम ही समय फल देते हैं और इन फलों में रोग भी बहुत होते हैं जो की आम के प्रमुख रोग निम्न है
आम के प्रमुख रोग
आम के पत्ते सूखने का कारण
आम के पत्ते का सूखना का मुख्य कारण हो सकता है पानी की कमी अगर आम के पत्ते नियमित रूप से पानी नहीं दिया जाए तो पत्ते सूखने लगते हैं
इसके अलावा बंजारा भूमि या तनाव रहित भुमि मे आम के पत्ते सूख सकते हैं अगर मिट्टी में सही मात्रा में खाद न हो तब पर आम के पत्ते सूख जाते हैं तथा तापमान और पर्यावरण के अभाव में पत्ते सूख जाते हैं
इसके अलावा कभी-कभी कीट पतंग का हमले से भी आम के पत्ते सुख जाते हैं
इस भी देखे
आम का गुच्छा रोग
आम के गुच्छे रोग विभिन्न कारणो से हो सकता है जैसे कटे पतंग का हमला या वायरस का संक्रमण इस रोग में आम के गुच्छे पर सफेद पीले बैंगनी रंग के के गुच्छे हो जाते हैं
और ये गुच्छे धीरे-धीरे सूख जाते हैं अगर यह समस्या आपके आम के पेड़ पर है तो इसके लिए कीटनाशक का प्रयोग करें लेकिन इसे पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कीटनाशक का छिड़काव करें
अगर वही अगर वायरस का संक्रमण हो तो वायरस रहित बीज का उपयोग करें तथा समय समय पर पेड़ की देखभाल करनी चाहिए
आम का काला सिर रोग
आम के प्रमुख रोग आम के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है तथा आम के डालो के सरे पर काले रंग के दाग बन जाते हैं और फल की उत्पादन क्षमता को भी काम कर देता है
इस रोग के कारण इस रोग के विभिन्न कारण हो सकते हैं जैसे वायरस फंगस या बैक्टीरिया यह रोग मुख्यतः फैलने से होता है जो की पेड़ के अंदर ही फैलाता है इस रोग को नियंत्रित करने के लिए कीटनाशक का छिड़काव करना चाहिए
इस भी देखे
आम के पेड़ का सूखा रोग
आम के प्रमुख रोग सूखा रोग एक सामान्य रोग है जो कई करणो से हो सकता है इस रोग में पेड़ के पत्ते धीरे-धीरे सूखने लगते हैं सूखने के बाद जमीन पर गिर जाते हैं इससे पेड़ की ग्रोथ रुक जाती है और फलों के उत्पादन क्षमता कम होती है सुखा रोग का कोई कारण हो सकते हैं
जैसे कीट पतंग का हमला पानी की कमी मिट्टी में खाद की कमी या वायरस या फंगल संक्रमण इस रोग को नियंत्रित करने के लिए पहले समस्या की पहचान की जा सके उसके बाद उचित पानी और खाद और कीटनाशक और फंगी नाशक दवा का छिड़काव किया जाए
आम के पेड़ों से गोद निकालना
गोद निकालना आम के पेड़ों से गोद निकालना एक सामान्य समस्या होती है और इसे निम्नलिखित तरीके से नियंत्रित किया जा सकता है
कीटनाशक
का प्रयोग अगर आम के पेड़ पर गोल का हमला है तो उचित कीटनाशक का इस्तेमाल करना चाहिए
प्राकृतिक नियंत्रण
आम के गोद निकालने वाले रोग में रोग को नियंत्रित करने के लिए नीम का तेल या प्याज का पेस्ट नीम की गोली आदि से आम के गोद को नियंत्रित किया जा सकता है
आम के पेड़ की सही
देखभाल करना बहुत महत्वपूर्ण है यह समय पर पानी देना उचित खाद देना खराब और संक्रमित भागों को समय पर काटकर हटा देना इससे पेड़ की स्वास्थ्य बना रहता है जिससे गोद और अन्य समस्याओं का के लिए कम चांस होता है
आम के पेड़ के रोग और उपचार
आम के पेड़ का सूखा रोग एक गंभीर समस्या होती जा रही है जो कि कई करणो से होती है इस रोग में पेड़ के पत्ते सूखने लगते हैं
फिर उनका प्राकृतिक से बदल कर पत्ते पिला या लाल होकर सुखा हो जाता है यह रोग बारिश के समय पेड़ के निचले भाग वाले पत्तों में ज्यादा होता है
इस रोग के लक्षण में पेड़ के पत्तों का सूखना पत्तों का पीला हो जाना और पत्तों का गिरना शामिल हो सकता है यदि सूखा रोग अधिक बढ़ जाता है तो पूरे पेड़ को विकास रुक जाता है और पौधा सूखकर खत्म हो जाता है
FAQ
आम के पेड़ से गोंद निकलना
आम के पत्ते सूखने का कारण
आम के पेड़ में कीड़े की दवा
आम के पेड़ के रोग और उपचार
आम के पत्ते के नुकसान
पेड़ सूखने के कारण
आम के पौधे को जल्दी बड़ा कैसे करें
आम के पेड़ के लिए बोर्डो पेस्ट