Site icon Ogaynic.com

Kiwi कीवी फल

 

Kiwi कीवी फल

Kiwi कीवी फल

 

किसान साथियों आज हम बात करने वाले हैं कीवी फल की खेती के बारे में क्या है और आप इसकी खेती करके कितनी कमाई कर सकते हैं इस में हम जानेंगे कि किस मौसम में कीवी की खेती की जाती है

कितने समय की फसल होती है यह कितनी सिंचाईयां लगती है किस प्रकार की मिट्टी में हम इसे लगा सकते हैं भारत में कीवी की खेती किसान साथियों को अछा का फल माना जाता हैं

भारत में कीवी की मांग को देखते हुए उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश केरल उत्तर प्रदेश अरुणाचल प्रदेश जिसे आदि राज्यों में इसकी खेती बहुत बड़ी स्तर पर हो रही है

किसान साथियों कमाई के हिसाब से देखा जाए

तो यह फल से भी ज्यादा आमदनी देने वाला है किसान साथियों की खेती के लिए जनवरी का महीना सबसे अच्छा होता है जहां की जलवायु हल्की  और  साल भर में करीब 150 सेंटीमीटर की औरत बारिश होनी चाहिए

इसके बीज को अंकुरित होने के लिए 15 डिग्री के आसपास का तापमान जरूरी होता है जबकि गर्मियों में तापमान 30 डिग्री से ज्यादा नहीं होना चाहिए कीवी की बागवानी के लिए अच्छी जल विकास वाली उपजाऊ बालूई  रेतीली  मिट्टी उचित रहती है जिसका पीएच PH मान 5 से 6 के बीच होना चाहिए

अब बात कर लेते हैं कि उनकी किस्म के बारे में

Kiwi कीवी फल

किसान साथियों वैसे तो  दुनिया भर में 100 से ज्यादा किसमे है लेकिन भारत में इसकी कुछ किस्म को उगाई जाता है जिनमें से मोंटी, अलीना ,रिमोट ,चार प्रकार की किस्म मुख्य भारत में उगाई जाती है

जिन्हें कलम या ग्राफ्टिंग के माध्यम से तैयार किया जाता है इन किस में फूल आने के बाद लगभग 180 से 190 दिनों में फल पक कर तैयार हो जाता है

इसके प्रत्येक पौधे से लगभग 75 से 100 किलोग्राम तक फल प्राप्त हो सकते हैं किसान साथियों हमने मिट्टी जलवायु तापमान और किस में देख लिए अब बात करते हैं

कीवी फल की खेती के लिए खेत कैसे तैयार किया जाता है

Kiwi कीवी फल

किसन साथियों कीवी की खेती के लिए खेत की दो से तीन बार अच्छी तरह से जुटाए करके खेत को समतल बना लेना चाहिए कीवी की खेती करो में की जाती है

इसमें करो से करो की दूरी 4 मीटर और कतर में पौधे से पौधे की दूरी 5 से 7 मी रखी  गहरा  इसमें जैविक उर्वरकों की उचित मात्रा मिलाकर गड्ढा भर दे इसके बाद घरेलू सिंचाई कर उन्हें अच्छी तरह से ढक डी किसान साथियों अब हमारा खेत तैयार हो गया है

रोपाई का सही समय

Kiwi कीवी फल

कीवी फल की रोपाई खेत में तैयार गढ़ों में की जाती है इन गढ़ों में नर्सरी में तैयार पौधों को लगा दिया जाता है और पौधे के चारों तरफ मिट्टी डालकर अच्छे से दबा दिया जाता है पौधे को खेत में दिसंबर और जनवरी के महीने में लगाया जाता है

सिंचाई की बात करें तो

किसान साथियों कीवी फल की खेती को गर्मियों के मौसम में अन्य फसलों की अपेक्षा ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है इनके पौधों की पहली सिंचाई रोपाई के तुरंत बात कर देनी

चाहिए इसके बाद गर्मियों के मौसम में इसे 3 से 5 दिनों में और सर्दी के मौसम में 8 से 10 दिनों में पानी लगाते रहना चाहिए जबकि बारिश के मौसम में जैसे ही पानी की कमी देखे कि हमें सिंचाई कर देनी चाहिए

खाद और उर्वरक

Kiwi कीवी फल

किसान साथियों कीवी पर से अच्छी पैदावार और बेलों की अधिक बढ़ोतरी के लिए इसको खाद की आवश्यकता भी अधिक होती है

उर्वरकों की मात्रा इसकी उपजाऊ शक्ति और पैदावार के अनुसार घटाया बढ़ाया जा सकता है कीवी फल के एक पूर्ण विकसित पौधे को 750 से 800 ग्राम नाइट्रोजन और 400 से 500 ग्राम फास्फोरस एवं 700 ग्राम पोटाश दो भागों में डालें इसके अलावा सदी गली गोबर की खाद को जनवरी से फरवरी में 50 से 60 किलोग्राम एक बार में डालें

कीट एवं रोग

किसान सथियों केवी एक ऐसा फल वाला पौधा है जिसमें कीटों एवं रोगों का कोई गंभीर प्रकोप नहीं देखा गया है कि फल में लगने वाल इसका कृषकों को ज्ञात होना आवश्यक है

बात कर लेते हैं पैदावार की

किसान साथियों कीवी फल की पैदावार बहुत से कर्म पर निर्भर करती है जैसे जलवायु किस में परागण खाद उर्वरक आदि फिर भी एक पूर्ण विकसित प्रतिबिंब से 75 से 100 किलोग्राम तक फल प्राप्त किया जा सकते हैं

किवी  के पौधे पर फल कब आते

Kiwi कीवी फल

कीवी फल के पौधे खेत में लगाने के 4 साल बाद फल देना शुरू कर देते हैं इसके पौधे पर फरवरी माह में फूल खिला शुरू हो जाते हैं जो की अक्टूबर से दिसंबर माह में पक्का तैयार हो जाते हैं फलों की तुड़ाई किसन साथियों इसके फल अक्टूबर से दिसंबर के बीच पक जाते हैं

जब दूसरे फल बाजार में काफी कम होते हैं इसके फूलों फलों को थोड़ा अवस्था में तोड़ना चाहिए ताकि वह दूर मंडी  तक भेजा जा सके कि फल को आम कमरे में लगभग 25 से 30 दिनों तक एवं शीत भंडार के दौरान  2 महीने तक आराम से रखा जा सकता है

किसान साथियों को सबसे महत्वपूर्ण विषय पर कीवी की पैदावार और इसकी खेती से हमारे किसान भाइयों को कितना लाभ होगा कीवी फल की खेती से किसान भाइयों को अच्छी कमाई हो जाती है

क्योंकि फलों का बाजार भाव 70 से 150 रुपए प्रति किलो होता है इसकी एक पौधे से 80 से 100 किलोग्राम तक फल प्राप्त होते हैं और एक हेक्टेयर में 400 से 450 पौधे लगाए जा सकते हैं जिससे आपको 40 से 50 तन पर प्राप्त होते हैं इससे आप एक हेक्टेयर में 15 से 20 लाख कमा सकते हो 

FAQ

कीवी KA फल

KIWI  की कितने  रुपया kilo है

Kiwi  का3 price

कीवी  का दाम

कीवी  का use

Kiwi किस रोग मे काम आता है

Kiwi ka  name

Exit mobile version